मेरी परिकल्पना की दुनिया में आपका स्वागत है. यदि मेरी कल्पना में कोई सच दिखता है तो इसे मात्र एक सयोंग ना माना जाये...........

शनिवार, सितंबर 17, 2011

कुछ सोच के उन यादो में,
जब मैं खोया, पता था
कश्तियो का यू फ़ब्तिया कसना,
बेहोश थी सारी महफ़िले, मायूस था समंदर,
उठा के उसने लहरों से मेरे आंसू पोछ दिए |


-------------------------------


राहों में पिघली हुई यादो का मलबा,
जब यू फिसला मेरे हाथो से,
क्या पता था उसे वो छूने वाली हैं,
ढेर में निकली किरण ने जान बचाई,
उस लौ में कब तक तपता,
आखिर जल ही गया मैं और,
मिल गया उस मलबे के ढेर में |


---------------------------------


मुनासिब समझे वो मुझे बेहोशी में भी,
दिखाऊ उन्हें सितारे, बेकार की तन्हाई बर्दाश्त नहीं होती,
जगा के सुलाना पसंद नहीं तो कैसे
आखिर कैसे करू मैं बात पक्की,
अंगारों पर चलने वाले पानी की ठंडक को क्या जाने |


-----------------------------------
झूठी हसी भी खुश कर सकती हैं ,
सोचने पर मजबूर कर सकती हैं
सुला सकती हैं, देखो तो ज़रा ,
बांध सकती हैं, बहा सकती हैं,
डूबा सकती हैं, रोक सकती हैं
मेहनत करवा सकती हैं
सच-मार  पड़ने पर रुला भी सकती हैं |


------------------------------------


ख्वाबो में बसी तस्वीर को जब मैंने नज़दीक पाया,
कहना चाहता था मैं कुछ उससे,
उसकी आँखों ने मुझे बांध रखा था,
बालो ने ज़कड़ा हुआ था
कहकर मैं तो दूर ले जाना चाहता था उसे,
कम्बखत यहा भी मौसी आ गयी और
जगा दिया मुझे |

--------------------------------------


पहाडो पर बैठी हुई बर्फ को जब मैंने यू देखा,
सफ़ेद रजाई में सुलगती आग को पाया,
पाकर मैं होश में आया
तब अहसास हुआ उस जंगल का
जहा उसने मुझे उसके दुसरे रूप को दिखाया


--------------------------------------- गौरव कुलकर्णी

2 टिप्‍पणियां:

jitendra tailor ने कहा…

Amazing zhakkas...i m nt beliving..that u r gourav having great writing skill..if u realy wants sucses then forget software fieled..and jump in the sea of litracher..with ur heart and soul..succes will be beneath u feet..nice blog..superb..urs j.tAmazing zhakkas...i m nt beliving..that u r gourav having great writing skill..if u realy wants sucses then forget software fieled..and jump in the sea of litracher..with ur heart and soul..succes will be beneath u feet..nice blog..superb..urs j.t

GOURAV KULKARNI ने कहा…

jaisa me chahta hu waisa abhi tak nahi ker paya hu......
engineering chodd ker me likhne jaunga to me normal keh launga aur muze normal log pasand nahi he....